सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

How to get (print) pvc Aadhar online प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे प्राप्त करे

reprint pvc adhar online:  अब आप भी घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. अब uidai pvc आधार कार्ड अर्थात आधार को विजिटिंग कार्ड (प्लास्टिक) के रूप में उपलब्ध करा रहा है. इस कार्ड में डिजिटल रूप में हस्ताक्षर, QR कोड और होलोग्राम जैसी कई सुरक्षित विशेषताएं होंगी. इसके लिए आप online आवेदन कर सकते हैं जो कि आपको बहुत ही मामूली से शुल्क में आपको प्राप्त हो जाएगा. अर्थात सिर्फ 50 रुपये (gst और डाक खर्च सहित) मे आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड पते पर (आधर कार्ड मे जो आपका अड्रेस है) भेज दिया जाएगा. आइए जा.नते हैं, pvc आधार कैसे प्राप्त करे.     
                       
* uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए -

Uidai आधिकारिक वेबसाइट - 

                     ➡️  Click Here ⬅️⬅️⬅️ 

 * uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमे आधार नंबर या वर्चुअल id दर्ज करे, Capcha code भर कर send otp पर क्लिक करे. (अगर आपके आधार मे मोबाइल नंबर लिंक है तो send OTP पर क्लिक करें, अगर आपके आधार मे मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो - "my mobile number is not registered" पर क्लिक करके अपना working मोबाइल नंबर दर्ज करे और send OTP पर क्लिक करें)

* Send OTP पर क्लिक करके आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, OTP वेरिफिकेशन के बाद आप payment section में आ जाएंगे. यहां 50 रुपये का payment करे. 50 रुपये का payment आप (UPI, Net banking या फिर debit /credit card) किसी भी तरह से कर सकते हैं.


* 50 रुपये का Payment करके आपको एक SRN (Service Request No) प्राप्त हो जाएगा. आप इसे नोट कर ले, आप चाहें तो payment slip को pdf मे भी डाउनलोड कर सकते हैं. और आपको मोबाइल पर भी एसएमएस (SMS) प्राप्त हो जाता है. SRN की मदद से आप अपनी pvc आधार प्रिंट की जानकारी का status भी चेक कर सकते हैं.

* status check करने केलिएआपको -  

                    ➡️Click Here   ⬅️⬅️


यहां  क्लिक करके SRN no और 12 अंकों का आधार नंबर और Capcha Code दर्ज करके Chek Status पर क्लिक करें. तो आप अपनी पीवीसी आधार कि स्थिति चेक कर सकते हैं. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान चालीसा और आरती, बजरंग बाण श्रीं राम स्तुति || hanuman Chalisa ||

Hanuman Chalisa or Aarti:  मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, इससे शनि जनित पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है, (चाहे शनि की ढैय्या हो या साढ़ेसाती) । इन दिनों में हनुमान जी के मंदिरों में जाकर भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं साथ ही इनका प्रिय बूंदी का प्रसाद चढ़ाते हैं। बजरंगबली को संकटमोचक भी कहा जाता है क्योंकि ये अपने भक्तों के सभी संकट दूर कर देते हैं। शास्त्रों और पुराणों अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके आरती करे और हनुमानजी को बूँदी का भोग लगाए. आइए शुरू करे हनुमान चालीसा का पाठ -    दोहा : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।  बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।    चौपाई :   जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।। रामदूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।     महाबीर बिक्रम बजरंग   कुमति निवार सुमति के संगी ।।   कंचन बरन बिराज सुबे...

दुर्गा सप्तशती पाठ 12 द्वादश अध्याय || by geetapress gorakhpur ||

  ।। श्री दुर्गा सप्तशती ॥ द्वादशोऽध्यायः देवी-चरित्रों के पाठ का माहात्म् ॥ध्यानम्॥ ॐ विद्युद्दामसमप्रभां मृगपतिस्कन्धस्थितां भीषणां कन्याभिः करवालखेटविलसद्धस्ताभिरासेविताम्। हस्तैश्चक्रगदासिखेटविशिखांश्चापं गुणं तर्जनीं बिभ्राणामनलात्मिकां शशिधरां दुर्गां त्रिनेत्रां भजे॥ मैं तीन नेत्रोंवाली दुर्गादेवी का ध्यान करता हूँ, उनके श्रीअंगों की प्रभा बिजली के समान है । वे सिंह के कंधेपर बैठी हुई भयंकर प्रतीत होती हैं । हाथों में तलवार और ढ़ाल लिये अनेक कन्याएँ उनकी सेवा में खड़ी हैं ।वे अपने हाथों में चक्र, गदा, तलवार, ढ़ाल, बाण, धनुष, पाश और तर्जनी मुद्रा धारण किये हुए हैं । उनका स्वरूप अग्निमय है तथा वे माथे पर चन्द्रमा का मुकुट धारण करती हैं । "ॐ" देव्युवाच॥१॥ एभिः स्तवैश्च् मां नित्यं स्तोष्यते यः समाहितः। तस्याहं सकलां बाधां नाशयिष्याम्यसंशयम्*॥२॥ देवी बोली- ॥१॥ देवताओं ! जो एकाग्रचित होकर प्रतिदिन इन स्तुतियों से मेरा स्तवन करेगा, उसकी सारी बाधा निश्चय हीं दूर कर दूँगी ॥२॥ मधुकैटभनाशं च महिषासुरघातनम्। कीर्तयिष्यन्ति ये तद्वद् वधं शुम्भनिशुम्भयोः॥३॥ जो मधुकैटभ का नाश, महिषा...

दुर्गा सप्तशती पाठ 4 चतुर्थ अध्याय || by geetapress gorakhpur ||p

 ॥ श्री दुर्गा सप्तशती ॥ चतुर्थोऽध्यायः इन्द्रादि देवताओं द्वारा देवी की स्तुति ॥ध्यानम्॥ ॐ कालाभ्राभां कटाक्षैररिकुलभयदां मौलिबद्धेन्दुरेखां शड्‌खं चक्रं कृपाणं त्रिशिखमपि करैरुद्वहन्तीं त्रिनेत्राम्। सिंहस्कन्धाधिरूढां त्रिभुवनमखिलं तेजसा पूरयन्तीं ध्यायेद् दुर्गां जयाख्यां त्रिदशपरिवृतां सेवितां सिद्धिकामैः॥ सिद्धि की इच्छा रखनेवाले पुरुष जिनकी सेवा करते हैं तथा देवता जिन्हें सब ओर से घेरे रहते हैं, उन ‘जया ’ नामवाली दुर्गादेवी का ध्यान करे । उनके श्रीअंगों की आभा काले मेघ के समान श्याम है । वे अपने कटाक्षों से शत्रुसमूह को भय प्रदान करती हैं । उनके मस्तक पर आबद्ध चन्द्रमा की रेखा शोभा पाती है । वे अपने हाथों में शंख, चक्र, कृपाण और त्रिशूल धारण करती हैं । उनके तीन नेत्र हैं । वे सिंह के कंधेपर चढ़ी हुई हैं और अपने तेज से तीनों लोकोंको परिपूर्ण कर रही हैं । "ॐ" ऋषिरुवाच*॥१॥ शक्रादयः सुरगणा निहतेऽतिवीर्ये तस्मिन्दुरात्मनि सुरारिबले च देव्या। तां तुष्टुवुः प्रणतिनम्रशिरोधरांसा वाग्भिः प्रहर्षपुलकोद्‌गमचारुदेहाः॥२॥ ऋषि कहते हैं - ॥१॥ अत्यन्त पराक्रमी दुरात्मा महिषासुर तथा उसक...