https://www.sambhooblog.in/?m=1 || हम बार बार बीमार क्यों होते हैं, कैसे जाने || क्या है रोग सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

|| हम बार बार बीमार क्यों होते हैं, कैसे जाने || क्या है रोग

रोग को  कैसे समझो... डॉक्टर के पास जा रहे हो......??? क्या ढूंढने.......?? अपनी बीमारी का इलाज खोजने ...... क्या कहेगा आपका बड़ा महंगा डॉक्टर...??? अनेक जांच करवाएगा,  आपकी बीमारी को एक अच्छा , औऱ बड़ा नाम देगा......... और आप खुश हो जायेगे की दवा अब चमत्कार करेगी, घरवाले भी आपको टाइम पर दवाएं देकर अपना सारा दायित्व निभाएंगे....... क्या आप बीमारी को समझते है...... बुखार आपका मित्र है जैसे ही कोई वायरस शरीर मे आता है, शरीर अपना तापमान बढा देता है, वह तापमान को बढाकर उस वायरस को मारना जाता है, लेकिन आप गोली देकर तापमान कम कर देते है, जिससे वायरस शरीर मे घर बना लेता है और 4-6 महीने में बड़े रोग के रूप में आता है,  सूजन आपकी दोस्त है जैसे ही आपको कोई चोट लगी, दर्द हॉगा, कुछ घण्टे के बाद सूजन आ जायेगी, दरअसल चोट लगने के बाद उस स्थान पर रक्त रूकने लगता है, तो दिमाग शरीर को सिग्नल भेजता है, जिससे चोट वाले स्थान पर सूजन आ जाती है, सूजन आती ही इसीलिये है, की शरीर वहां पर पानी की मात्रा को बढा देता है, जिससे रक्त ना जमे, और तरल होकर रक्त निकल जाए, शरीर तो अपना काम कर रहा था,  लेकिन आप जैसे ही गोली

|| हम बार बार बीमार क्यों होते हैं, कैसे जाने || क्या है रोग

रोग को  कैसे समझो...


डॉक्टर के पास जा रहे हो......???

क्या ढूंढने.......??

अपनी बीमारी का इलाज खोजने ......


क्या कहेगा आपका बड़ा महंगा डॉक्टर...???

अनेक जांच करवाएगा,  आपकी बीमारी को एक अच्छा , औऱ बड़ा नाम देगा.........


और आप खुश हो जायेगे की दवा अब चमत्कार करेगी, घरवाले भी आपको टाइम पर दवाएं देकर अपना सारा दायित्व निभाएंगे.......


क्या आप बीमारी को समझते है......


बुखार आपका मित्र है

जैसे ही कोई वायरस शरीर मे आता है, शरीर अपना तापमान बढा देता है, वह तापमान को बढाकर उस वायरस को मारना जाता है, लेकिन आप गोली देकर तापमान कम कर देते है, जिससे वायरस शरीर मे घर बना लेता है और 4-6 महीने में बड़े रोग के रूप में आता है, 


सूजन आपकी दोस्त है

जैसे ही आपको कोई चोट लगी, दर्द हॉगा, कुछ घण्टे के बाद सूजन आ जायेगी, दरअसल चोट लगने के बाद उस स्थान पर रक्त रूकने लगता है, तो दिमाग शरीर को सिग्नल भेजता है, जिससे चोट वाले स्थान पर सूजन आ जाती है, सूजन आती ही इसीलिये है, की शरीर वहां पर पानी की मात्रा को बढा देता है, जिससे रक्त ना जमे, और तरल होकर रक्त निकल जाए,

शरीर तो अपना काम कर रहा था,  लेकिन आप जैसे ही गोली खांते है, दिमाग का अपना सिंगल टूट जाता है, वो भी सोचता है अच्छा ये इंसान ज्यादा होशियार है, तो तुम्ही कर लो अब जो करना है........


डॉक्टर के पास जाकर न आपने रोग का कारण जाना और न ही स्वास्थ के नियम जाने.......


और यदि आप दवाओं का डिब्बा साथ लेकर ही रखे तो आस पास वाले भी सोचेंगे किंतना जागरूक आदमी है दवाएं लेना नही भूलता......... 


क्यों अपने आप को धोखा देते है....??


क्या है दवाये........???

एक प्रोसेस्ड केमिकल, और अगर हर्बल भी है तो एक अंनप्रोसेसड केमिकल........


जो शरीर के लिए भोजम नही वो जहर ही तो हुआ।...??

क्योंकि शरीर हर विजातीय तत्व का बहिष्कार करेगा ही।।।


इस संसार मे कोई भी जीव, एलोवेरागिलोय, आदि नही खाता क्योंकि वो अपना भोजन ही खांते है.......


दवाएं खाकर आपकी अपनी ही जीवनी शक्ति का नाश हो रहा है आप सोचते है मैं स्वास्थ कमा रहा हु, भ्रम में है आप......आप हर रोज अपनी जीवनी शक्ति कम कर रहे है........


किसी भी बीमारी से बाहर कोई दवाई या काढ़ा नही निकालती, बल्कि जीवनी शक्ति ही ये काम करती है......


आप जब बीमार होने के लिए मेहनत नहीं करते, तो ठीक होने के लिए मेहनत क्यों...????

आप वर्षो तक गंदा खांते आते है,और एक दिन बीमार हो जाते है, गंदा छोड़ प्राकृतिक खांना शुरू करिये , है शरीर स्वयम को स्वस्थ कर लेगा, क्योंकि ये शरीर बीमार होने के लिए डिजाइन ही नही हुआ .....…


दुनिया की कोई भी चिकित्सा हमारी खुद की क्षमता पर नाच रही है, शरीर मे यदि जीवनी शक्ति नही कोई भी चिकित्सा बेकार है........


रोग का कारण निकाले बगैर और प्राकृतिक भौजन के बिना कोई भी दवा आपको ठीक कर देगी, ये आपकी सबसे बड़े गलती है.......भ्रम है .....


जो डॉक्टर ,वैद्य, हकीम, खुद सुबह दोपहर शाम गोलियां खा रहा वह तुम्हे क्या ठीक करेगा.…....


मेरी बात भी होती तो लोग बड़े, गर्व से कहेंगे मेरे फेमिली डॉक्टर है ,फलाने शहर के सबसे बड़े डॉक्टर है......


अबे वो उल्लू बनाता आपको और आप हो भी.......


कोई भी रोग आपको जगाने के लिए आता है,  आपकी आंख खोलने के लिए आता है, वो दुश्मन नही है , बल्कि आपको ये बताता है कि आप कुछ गलत कर रहे है..........


आपको कुछ सिखाना नही है, आप सब जानते है, की ताजी हवा, सूर्य स्नान, जल स्नान, योग, प्राणायाम, ऊपवास, मेडिटेशन,मुस्कराना आदि सब अच्छी चीज है लेकिन आप बस पढ़ते है, और सोचते है कल से करेगे.........


पढ़कर ठीक हॉगे .......


खुद से पूछिए की क्या मैं वास्तविक भूख से खाता हूं.......या आदत वाश या समयवश खाता हु, की सुबह शाम खांना ही है........


लोग तो सिर्फ हवा, धूप, आदि खाकर ही 20 सालों से जीवित है, पानी तक त्याग चुके।।


एक बात समझ लो, सन्सार का भगवान और शरीर का भगवान दोनो अलग है, तो शरीर को उसके भगवान के अनुसार चलाइये......


एक कदम आयुर्वेद की ओर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हनुमान चालीसा और आरती, बजरंग बाण श्रीं राम स्तुति || hanuman Chalisa ||

Hanuman Chalisa or Aarti:  मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है, इससे शनि जनित पीड़ा से मुक्ति मिल जाती है, (चाहे शनि की ढैय्या हो या साढ़ेसाती) । इन दिनों में हनुमान जी के मंदिरों में जाकर भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं साथ ही इनका प्रिय बूंदी का प्रसाद चढ़ाते हैं। बजरंगबली को संकटमोचक भी कहा जाता है क्योंकि ये अपने भक्तों के सभी संकट दूर कर देते हैं। शास्त्रों और पुराणों अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करके आरती करे और हनुमानजी को बूँदी का भोग लगाए. आइए शुरू करे हनुमान चालीसा का पाठ -    दोहा : श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनऊं रघुबर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि।।  बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुद्धि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।    चौपाई :   जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।। रामदूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा।।     महाबीर बिक्रम बजरंग   कुमति निवार सुमति के संगी ।।   कंचन बरन बिराज सुबेसा। कानन कुंडल कुंचित केसा।।   हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजै। कां

दुर्गा सप्तशती पाठ 12 द्वादश अध्याय || by geetapress gorakhpur ||

  ।। श्री दुर्गा सप्तशती ॥ द्वादशोऽध्यायः देवी-चरित्रों के पाठ का माहात्म् ॥ध्यानम्॥ ॐ विद्युद्दामसमप्रभां मृगपतिस्कन्धस्थितां भीषणां कन्याभिः करवालखेटविलसद्धस्ताभिरासेविताम्। हस्तैश्चक्रगदासिखेटविशिखांश्चापं गुणं तर्जनीं बिभ्राणामनलात्मिकां शशिधरां दुर्गां त्रिनेत्रां भजे॥ मैं तीन नेत्रोंवाली दुर्गादेवी का ध्यान करता हूँ, उनके श्रीअंगों की प्रभा बिजली के समान है । वे सिंह के कंधेपर बैठी हुई भयंकर प्रतीत होती हैं । हाथों में तलवार और ढ़ाल लिये अनेक कन्याएँ उनकी सेवा में खड़ी हैं ।वे अपने हाथों में चक्र, गदा, तलवार, ढ़ाल, बाण, धनुष, पाश और तर्जनी मुद्रा धारण किये हुए हैं । उनका स्वरूप अग्निमय है तथा वे माथे पर चन्द्रमा का मुकुट धारण करती हैं । "ॐ" देव्युवाच॥१॥ एभिः स्तवैश्च् मां नित्यं स्तोष्यते यः समाहितः। तस्याहं सकलां बाधां नाशयिष्याम्यसंशयम्*॥२॥ देवी बोली- ॥१॥ देवताओं ! जो एकाग्रचित होकर प्रतिदिन इन स्तुतियों से मेरा स्तवन करेगा, उसकी सारी बाधा निश्चय हीं दूर कर दूँगी ॥२॥ मधुकैटभनाशं च महिषासुरघातनम्। कीर्तयिष्यन्ति ये तद्वद् वधं शुम्भनिशुम्भयोः॥३॥ जो मधुकैटभ का नाश, महिषा

दुर्गा सप्तशती पाठ 4 चतुर्थ अध्याय || by geetapress gorakhpur ||p

 ॥ श्री दुर्गा सप्तशती ॥ चतुर्थोऽध्यायः इन्द्रादि देवताओं द्वारा देवी की स्तुति ॥ध्यानम्॥ ॐ कालाभ्राभां कटाक्षैररिकुलभयदां मौलिबद्धेन्दुरेखां शड्‌खं चक्रं कृपाणं त्रिशिखमपि करैरुद्वहन्तीं त्रिनेत्राम्। सिंहस्कन्धाधिरूढां त्रिभुवनमखिलं तेजसा पूरयन्तीं ध्यायेद् दुर्गां जयाख्यां त्रिदशपरिवृतां सेवितां सिद्धिकामैः॥ सिद्धि की इच्छा रखनेवाले पुरुष जिनकी सेवा करते हैं तथा देवता जिन्हें सब ओर से घेरे रहते हैं, उन ‘जया ’ नामवाली दुर्गादेवी का ध्यान करे । उनके श्रीअंगों की आभा काले मेघ के समान श्याम है । वे अपने कटाक्षों से शत्रुसमूह को भय प्रदान करती हैं । उनके मस्तक पर आबद्ध चन्द्रमा की रेखा शोभा पाती है । वे अपने हाथों में शंख, चक्र, कृपाण और त्रिशूल धारण करती हैं । उनके तीन नेत्र हैं । वे सिंह के कंधेपर चढ़ी हुई हैं और अपने तेज से तीनों लोकोंको परिपूर्ण कर रही हैं । "ॐ" ऋषिरुवाच*॥१॥ शक्रादयः सुरगणा निहतेऽतिवीर्ये तस्मिन्दुरात्मनि सुरारिबले च देव्या। तां तुष्टुवुः प्रणतिनम्रशिरोधरांसा वाग्भिः प्रहर्षपुलकोद्‌गमचारुदेहाः॥२॥ ऋषि कहते हैं - ॥१॥ अत्यन्त पराक्रमी दुरात्मा महिषासुर तथा उसक