कर्ज मुक्ति के लिए उपाय. मंगलवार के दिन सुबह शुद्ध होकर यह प्रयोग करे. तांबे की थाली या प्लेट लीजिए. थोड़ा केसर लीजिए. उसे कुछ बंद पानी में मिलाकर उस केसर के पानी से तांबे की प्लेट में एक पूर्ण त्रिकोण बनाए. उसके बाद एक ghee का दीपक उस त्रिकोण में रखकर उसे प्रज्ज्वलित कीजिए. फिर दोनों हाथ जोड़कर तांबे की प्लेट, उसमे बना हुआ त्रिकोण और दीपक को देखते हुए निम्नलिखित 3 मंत्र का जाप kijiye 5 मिनट तक. 1. ओम मंगलाय नम: 2. ओम रिणहरते नम: 3. ओम भूमिसूताय नम: इन तीन मंत्रों का जाप पांच मिनट कीजिए. मंगलवार के दिन बिल्कुल नमक और मिर्च बिना का भोजन करें. हर रोज़ गजेंद्र मोक्ष का पाठ कीजिए 1 बार. यह तीन प्रयोग continue करने से कर्ज धीरे-धीरे उतरने लगता हे. यह प्रयोग मेरा खुद का कई बार आजमाया हुआ हे. 30 दिन के भीतर भीतर इसका प्रभाव देखने को मिलता हे. जिनके ऊपर नित्य कर्ज रहता हो, उन्हें इस उपाय को continue 7 साल तक करने मात्र से सभी जन्मों के कर्ज से मुक्ति मिल जाती हे.
I have started this blog For astrology, health related Knowledge,technology, chalisa, Religion related Knowledge and hindu vedik karmkand.